Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खजनी डी के यू हिंदी दैनिक रवि कुमार : देश में जारी कोरोना संकट के बीच 10वीं के बाद अब सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ-साथ सीबीएसई के चेयरमैन भी शामिल हुए. बैठक में शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव भी मौजूद रहे.मालूम हो कि कोरोना संकट की वजह से CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षा पर 1 जून को फैसला होने की बात कही थी. बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बैठक में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उन्हें कोरोना पॉजिटिव आने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया है.