Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि माह-जून, 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (फेजIII) के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण कराये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। माह के प्रथम चक्र का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण माह-जून, 2021 में दिनांक-03 तारीख से प्रारम्भ होकर 15 जून तक सम्पन्न होगा। राशनकार्डधारकों को पोर्टबिल्टिी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 13 जून 2021 से 15 जून 2021 के मध्य ही अनुमन्य रहेगी। वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात माह की 15 तारीख होगी, तथा उसी दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओ.टी. पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। जिलाधिकारी महोदय के स्तर से जारी किये गये आदेश 31 मई 2021 के द्वारा समस्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी व कर्मचारी/नोडल अधिकारी व तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों से अपेक्षा है कि उक्त वितरण तिथियों पर अपने से सम्बन्धित दुकानों पर उपस्थित होकर नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वें 03 जून 2021 से प्रारम्भ होने वाले प्रथम वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त लाभार्थियों को पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की सूचना चस्पा करेंगे।