Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खजनी डी के यू हिंदी दैनिक रवि कुमार :
गोरखपुर /पूर्वांचल के जाने-माने बसपा के कद्दावर नेता की छवि रखने वाले देव नारायण सिंह जी एम सिंह ने आखिरकार बहुजन समाज पार्टी से अलविदा कह दिया अगर देखा जाए तो बहुजन समाज पार्टी आए दिन पैसों को लेकर और तिजोरी भरने के नाम पर बहुजन समाज पार्टी की किरकिरी होती चली आ रही है इसी क्रम में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री देव नारायण सिंह उर्फ जी एम सिंह ने बहुजन समाज पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टी दलितों और पिछड़ों की बात करती थी वह अपने मिशन से एकदम से भटक गई है और अब इस पार्टी में रहना मेरे लिए उचित नहीं है और मैं बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं
गौरतलब बात यह है कि बीते बृहस्पतिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के खेमों में काफी नाराजगी है अब जब 2022 का विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में होना है तो बहुजन समाज पार्टी का विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसी स्थिति होने वाली है
देव नारायण सिंह जी एम सिंह का राजनीति सफर कब से कब तक
देव नरायन सिंह उर्फ जी0 यम0 सिंहपुत्र स्व0 गोपाल सिंह ग्रा व पो0 गहासांड सहजनवा गोरखपुर राजनीतिक जीवन परिचय( 1-)–1995 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित विजय रावत को हराकर (2-)—1996 बिधायक का चुनाव बसपसे लड़े 315 वोट टी पी शुक्ला भाजपा के द्वारा हार गए (3-)—विधायक का चुनाव बसपा से लड़े2002में 13700 वोट से यशपाल रावत को हरा कर जीत दर्ज किया( 4 )–2007 बिधायक का चुनाव बसपा से लड़े 3000वोट से हार गए यशपाल रावत से (5 )–2008 में दर्जप्राप्त राज्य मंत्री (बीस सुतरीय कार्यक्रम)बनाय गया (6)—2012में सहजनवां के बजाय पनियरा से बसपा ने बिधायक का चुनाव लड़ाया और सहजनवां की भी जिमेदारी सौपी गयी दोनों सीट जीत गया सहजनवां बृजेश सिंह यशपाल रावत को हर कर जीतेऔर पनियरा से मैं जी0 यम0 सिंह जनार्दन प्रसाद ओझा एवम ज्ञानेन्द्रसिंह को 4000 वोट से हराया 2017में बसपा द्वारा पुनः सहजनवा से बिधायक का चुनाव लड़ा जो 56000 वोट पाकर चुनाव हार गये भाजपा से शीतल पाण्डे द्वारा ( 7)— नगर पंचायत के चुनाव में बसपा से नागेन्द्र सिंह को चुनाव लड़ाकर 6000 वोट से जीता लिया !