Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। यह कहना है युवा सपा नेता महर्षि द्विवेदी ऊर्फ़ राम द्विवेदी का। कल पूर्व विधायक स्व.संत श्रीराम द्विवेदी की 11 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजन हुआ। सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा हुई, तत्पश्चात युवाओं की टोली ने ज़िला चिकित्सालय अयोध्या में रक्तदान किया।
इस अवसर पर महर्षि द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में एक बार रक्तदान करना चाहिए। मेरा यह रक्त गरीब पीड़ित शोषित को समर्पित रहेगा। तथा वे विगत 11 वर्षों से संत श्री राम द्विवेदी की पुण्य तिथि पर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित करवाते आ रहे हैं। इसके लिए संत श्रीराम द्विवेदी सेवा संस्थान के प्रबंधक देवर्षि द्विवेदी देव को कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। रक्तदान करने वालों में महर्षि द्विवेदी राम के साथ रक्षा राम मौर्या, पंकज पांडे,सुधीर सिंह, बंटी सिंह आदि ने रक्दान दिया।