Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।अपराधी व अन्य आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने वाले अराजक तत्व सुधर जाये या फिर उनके क्षेत्र से बाहर चले जाये।नही तो उनकी जगह खुला आसमान नहीं बल्कि जेल की सलाखें होंगी। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र मे किसी भी आपराधिक गतिविधियो को बर्दास्त नही किया जायेगा।यह बाते नवागत नगर कोतवाल कोतवाली नगर सुरेश पाण्डेय ने एक मुलाकात मे कही।उन्होने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता शासन के मंशानुरुप काम करना है।उनके थानो पर आने वाले सभी फरियादियो की समस्याओ का निपटारा त्वरित सम्मान सहित किया जायेगा।किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जायेगा।उन्होने बताया कि इसके अलावा वे अपने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखेगे।किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ मे नही लेने दिया जायेगा।जो भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त पाया जाता है तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। नवागत नगर कोतवाल सुरेश पांडे ने कहा कि उनके थाने पर आने वाले खासकर महिलाओं को भी सम्मानित ढंग से न्याय दिलाया जाएगा।उन्होंने अपराधियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति उनके क्षेत्र में अपराध करते हुए पाया गया तो पुलिस उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी वहीं इसी कड़ी में नवागत नगर कोतवाल सुरेश पांडे ने बताया कि सभी लोग को कोविड 19 नियम का पालन करें और शासन के दिशा निर्देशों का भी पालन करते हुए कोरोना जैसे संक्रमण से बचें।अगर जो भी शासन के दिशा निर्देशों व कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए नहीं पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत पुलिसिया कार्यवाही करेगी।उन्होंने जनता से अपील किया अगर कोई अपराधी समाज में रहकर अपराधिक गतिविधियों में को अंजाम देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें इससे समय रहते हुए अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके और अपराधियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया जा सके।ज्ञात हो कि इससे पहले नवागत नगर कोतवाल सुरेश पांडे जिले के गोसाईगंज अयोध्या थाना कैंट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक व थाना अध्यक्ष की भूमिका मे रह चुके हैं और इसी के साथ साथ उनकी चर्चा जिले के अनुभवी व पुलिस निरीक्षकों में भी की जाती है।इसका नतीजा यह रहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने इस बार कोतवाली नगर का प्रभाव नवागत नगर कोतवाल सुरेश पांडेय को सौपा है।अब देखना यह है कि नवागत कोतवाल नगर क्षेत्र मे सक्रिय सट्टा बाजार,अवैध शराब,लूट जैसे आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगा पाते है या नही।यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।