Getting your Trinity Audio player ready...
|
(ब्यूरो चीफ अयोध्या) अयोध्या । अयोध्या रेंज के सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया।पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ अयोध्या और बाराबंकी जिले में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।सूत्र के मुताबिक दोनों शातिरों ने जो कुछ बताया उसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई।इनको लेकर कुल पाँच लोगों का गैंग है, जिसमें इनका सरगना शादी में खाना बनाने का ठेका लेता और वहां जाकर ये सभी बाइक चोरी करते और फिर उसे बेचते थे।जानकारी के अनुसार धनपतगंज थाने की पुलिस के मुताबिक पुलिस ने मायंग गांव के 6-लेन पुलिया के पास से बदमाशों को अवैध तमंचे और चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया। पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त कूरेभार थाना क्षेत्र के भटकोली गांव निवासी रामजी उर्फ मुनाई पुत्र जयराम और इसी थाना क्षेत्र के पूरे मचली शुक्ल का पुरवा धर्मदासपुर गांव निवासी हरीश शुक्ला पुत्र अरविन्द कुमार शुक्ला के रुप में हुई है।पुलिस के अनुसार इनके तीन अन्य साथी रिंकू, घनश्याम और कपिल देव पुत्र जगदम्बा निषाद मौके से फरार हो गए हैं।पुलिस की पुछताछ में आरोपी रामजी उर्फ मुनाई और उसके साथी हरीश शुक्ला ने बताया कि हम शादी समारोह मे खाना बनाने का कार्य करते हैं। योजना बनाकर अन्य जिलों मे जाकर बाइक चुराने और छिपाने तथा बेचने का कार्य भी करते हैं। आरोपितों ने बताया कि गैंग का मुखिया घनश्याम यादव पुत्र राम बोध यादव निवासी पूरे मचली शुक्ल का पुरवा धर्मदासपुर थाना कूरेभार और रिंकू पुत्र कालीचरन निवासी महुली थाना बल्दीराय है।पुलिस के मुताबिक घनश्याम शादी समारोह मे खाना बनाने का ठेका लेता है, और रिंकू उसी शादी समारोह मे से गाड़ी चुराकर हम सभी पांचो अभियुक्तो को देता है। हम उस गाड़ी को घनश्याम के घर पर व रामजी के घर पर छिपा देते हैं।बाद में रिंकू और घनश्याम गाड़ी के ग्राहक ढूंढकर बेचने का कार्य करते हैं।