गत दिनो एसएसपी एस के पांडेय ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलाशा

Getting your Trinity Audio player ready...
गत दिनो एसएसपी एस के पांडेय ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया खुलाशा

 

*विवरण* – अयोध्या।जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चार अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार करने व उनके पास से 24 मोटर साईकिल व एक सेंन्ट्रो कार सहित कुल 25 वाहन एवं चाभियां बरामद किया।इसका खुलाशा शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया।उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में नितीश कुमार श्रीवास्तव निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के टीम ने चार अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 अदद वाहन चोरी के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।उन्होने बताया कि नितीश कुमार श्रीवास्तव निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय हमराह पुलिस बल उ0नि0 सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी रिकाबगंज , उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिविल लाइन , उ0नि0 दिवाकर चौकी प्रभारी रामनगर , हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज , का0 विश्व दीपक तिवारी , का0 नीरज कुमार, का0 शिवा यादव ,का0 रजत कुमार तथा चीता मोबाइल 08 के आरक्षी रौनक सिंह चीता मोबाइल सिविल लाइन के आरक्षी संदीप यादव एवं एसओजी0 टीम के मुख्य आरक्षी संजय यादव तथा सर्विलांस टीम के आरक्षी लल्लू यादव , मनीष कुमार तिवारी , आनन्द प्रजापति के द्वारा गुरु गोविन्द सिंह चौराहा के पास से अभियुक्त विकास दुबे पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद दुबे निवासी मीरपुर कांटे थाना रौनाही जनपद अयोध्या,विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रत्नाभारी थाना रौनाही जनपद अयोध्या , विनोद मिश्रा पुत्र राम अभिलाख मिश्रा निवासी भुपियापूरा सरैंया थाना गोसांईगंज जनपद अयोध्या और शक्ति सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी तुलसीपुर माझर पूरेडाली का पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मौदहा सिविल लाइन क्षेत्र से झाड़ियों मे छिपा कर रखी गयी कुल 24 मोटरसाइकिल व 01 सेन्ट्रो कार बरामदगी की गयी है।उनके मुताबिक अभियुक्तगणो ने पूछतांछ मे बताया कि उक्त मोटरसाइकिलें वे लोग मिल कर फैजाबाद , गोण्डा, बस्ती , लखनऊ से चोरी किये है। और इनकी बिक्री कर जो पैसा मिलता है।उसे आपस मे बाट लेते थे।

रिपोर्ट – राजेश कुमार श्रीवास्तव
(ब्यूरो चीफ अयोध्या)
देश की उपासना हिंदी समाचार पत्र व नव भारत चेतना न्यूज चैनल
9454331471
9555188825

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *