Getting your Trinity Audio player ready...
|
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दी बधाई
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों की शानदार सफलता पर बधाई दी है।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ने चक्का फेंक स्पर्धा में रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया, ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक विजेता निषाद कुमार और महिलाओं के 200 मीटर टी-35 स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता प्रीति पाल को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सराहा है। उन्होंने कहा कि इन एथलीटों की मेहनत और संकल्प ने पूरे देश को गर्वित किया है।
मंत्री कश्यप ने कहा कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। इनकी जीत न केवल खेल में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रेरणा देती है। इन खिलाड़ियों की सफलता देश के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करती है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने पदक विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।