Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। फेसबुक पर प्रधानमंत्री की एक महिला के साथ फोटो लगाकर अश्लील टिप्पणी लिखना युवक को महंगा पड़ गया। युवक के खिलाफ गुरुवार को बीकापुर कोतवाली में केस दर्ज हो गया है। सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ोटो के साथ एक महिला की अमर्यादित फ़ोटो लगाकर वायरल करने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री की फोटो के साथ महिला की फोटो लगाकर आरोपी युवक द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर अमर्यादित वाक्य लिखकर प्रधानमंत्री और महिला की फोटो एक साथ चस्पा की गई है। गुरुवार को महिला के साथ प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फ़ोटो फेसबुक पर लगाने की शिकायत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बीकापुर तहसील इकाई के अध्यक्ष केके शुक्ला द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी को तहरीर देकर की गई। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए उक्त प्रकरण पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने मामले को गंभीर बताते हुए कोतवाली बीकापुर के प्रभारी निरीक्षक को तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के प्रति सोशल मीडिया पर इस तरह टिप्पणी किया जाना काफी गलत है। कोतवाल को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोतवाली के एसएसआई वीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।