सरसों के दाम में लगातार गिरावट, किसानों की आमदनी पर पड़ सकता है असर

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। सरकार 14 मिलियन टन सरसों के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए काम कर रही है. मिलावट पर रोक के बाद सोयाबीन डीगम और कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) की मांग काफी कमजोर हो गई मांग में आई भारी गिरावट के बीच विदेशों में खाद्य तेलों के भाव टूटे हैं। स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तिलहन, सोयाबीन एवं मूंगफली तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों के भाव गिरावट दर्शाते बंद हुए हैं। सस्ता और मिलावट मुक्त होने के कारण सरसों तेल की मांग होने से इसकी कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। बाजार सूत्रों का कहना है कि आठ जून से किसी भी साधारण तेल का सरसों तेल के साथ मिश्रण किए जाने पर कानूनी रोक लगा दी गई है. सरसों में मिलावट के लिए ज्यादातर सोयाबीन डीगम और चावल भूसी तेल का इस्तेमाल होता है। मिलावट पर रोक के बाद सोयाबीन डीगम और कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) की मांग काफी कमजोर हो गई जिससे पूरे कारोबार में नरमी का रुख कायम हो गया। सरसों की उपलब्धता कम होने और मिलावट पर रोक से सरसों थोड़ा महंगा जरूर हुआ है पर उपभोक्ताओं को शुद्ध सरसों तेल खाने को मिल रहा है, सरसों तेल की मांग होने की वजह से इनके भाव पूर्ववत बने रहे।सरसों दाना 100 रुपये क्विन्टल की गिरावट दर्शाता बंद हुआ। जिससे किसानों को नुक्सान हो सकता है।
सरसों की कीमतें में लगातार हो रही गिरावट की वजह से किसानों की आमदनी प्रभावित हो सकती है क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में लगे लॉकडाउन की वजह से किसान अपनी ऊपज को लेकर बाजार में नहीं पहुंच पाए थे. अब जब वो पहुंच रहे हैं तो भाव लगातार कम होते जा रहे हैं. हालांकि, सरसों अभी भी तय MSP 4650 रुपये प्रति क्विंटल से काफी ऊंचे भाव में बिक रहा है।
सरकार 14 मिलियन टन सरसों के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए काम कर रही है। भारत सालाना करीब 70,000 करोड़ रुपए का खाद्य तेल आयात करता है। इसके साथ रिफाइंड भी सस्ता हुआ है। इंदौर के खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 100 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 50 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी शनिवार की तुलना में हुई। तिलहन में सोयाबीन 300 रुपये और सरसों 150 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 7,000 – 7,050 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये.
सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,255 -2,305 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,355 – 2,455 रुपये प्रति टिन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *