Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने जिले मे कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिये जिले के कई निरीक्षको के साथ-साथ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक इस फेरबदल में जहां उन्होंने सीओ रुदौली रहे राकेश कुमार श्रीवास्तव को सीओ मिल्कीपुर का प्रभार सौपा वहीं सीओ मिल्कीपुर रितेश सिह को सीओ रुदौली का प्रभारी बनाया है।इसी कड़ी में उन्होंने जिले के तेजतर्रार व अनुभवी निरीक्षकों में गिने जाने वाले आर के राणा को थानाध्यक्ष पटरंगा से थाना प्रभारी रौनाही जैसे महत्वपूर्ण पद पर भेजा है।वहीं इसी कड़ी में उन्होंने देवकाली चौकी प्रभारी सहित कई उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल कर जिले में कानून को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये फेरबदल किया।सूत्र के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक श्यामसुंदर पांडे को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर, राम किशन राणा को प्रभारी निरीक्षक पटरंगा से प्रभारी निरीक्षक रौनाही, संतोष कुमार सिंह को थाना अध्यक्ष पूराकलंदर से थाना अध्यक्ष कुमारगंज, वहीं कुमारगंज में तैनात संतोष कुमार सिंह को पूराकलंदर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।विवेक सिंह प्रभारी चौकी दर्शन नगर से थानध्यक्ष पटरंगा,निरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी निरीक्षक रौनाही से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुनि मन रंजन दुबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी देवकाली कोतवाली नगर,राजेश मिश्रा प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र से प्रभारी चौकी दर्शन नगर, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता थाना रौनाही से प्रभारी चौकी औद्योगिक नगर थाना कैंट बनाए गए।वही सीओ मिल्कीपुर रहे रितेश सिंह को सीओ रुदौली व सीओ रुदौली रहे राकेश कुमार श्रीवास्तव सीओ मिल्कीपुर बने।