जालसाजी कर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाला गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर खजनी डी के यू हिंदी दैनिक रवि कुमार की रिपोर्ट : एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रकम निकालने वाले एक शातिर बदमाश को गोरखपुर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर 19170.00 रुपये व दो एटीएम कार्ड बरामद किया है

गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी अपराध व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम/ एटीएम कार्ड को स्वैप कर POS ट्रान्जेक्शन के माध्यम से पैसे निकालने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल व थाना पीपीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पीपीगंज में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 139/ 21 धारा 420 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट की घटना में सम्मिलित 01 नफर अभियुक्त को 02 अदद एटीएम कार्ड व नगद रू0 19170.00 के साथ पुलिस अभिरक्षा लेकर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
सुधीर कुमार सैनी पुत्र राम मूरत सैनी निवासी बेदौली बाबू पोस्ट भटौली बाजार थाना बांसगाव जनपद गोरखपुर।

बरामदगीः-
1. 02 अदद एटीएम कार्ड
2. नगद रू0 19170.00

घटना किये जाने का तरीकाः-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग एटीएम के अन्दर भोले भाले लोगो के पीछे लगकर खड़े हो जाते है और उनके पैसे निकालने / बेलैन्स चेक करने में मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम का पिन पीछे से देख लेते है। उसके बाद अलग-अलग एटीएम और सीएसपी से जाकर पैसे निकाल लेते है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 415/18 धारा 392/504 भादवि0 थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नामः-
1. उ0नि0 श्री सत्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष पीपीगंज जनपद गोरखपुर मय टीम।
2. उ0नि0 श्री महेश कुमार चौबे, प्रभारी साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर।
3. आरक्षी शशिशंकर राय साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर ।
4. आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल जनपद गोरखपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *