Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पर अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आज शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पर जनता दर्शन में आए हुये फरियादियों की समस्या को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समस्याओं को सुना संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने का निर्देश दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी फरियादी के मामले में हीला हवाली न किया जाए उसकी समस्याओं को निष्पक्ष निराकरण किया जाए आज आए हुए फरियादियों को अगले जनता दर्शन में नहीं आना चाहिए उससे पहले फरियादियों की समस्याओं का समाधान हर हाल में हो जाना चाहिए इस दौरान एसएसपी दिनेश कुमार पी सीडीओ /कार्यवाहक जिला अधिकारी इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार एसपी क्राइम एम पी सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।