Getting your Trinity Audio player ready...
|
बदलापुर : जौनपुर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा रामनगर के नव निर्वाचित प्रधान फूलचंद यादव ने जेई तथा ग्राम विकास अधिकारी के मौजूदगी में शपथ लिया। शपथ समारोह का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय रामनगर में सर्व प्रथम ग्राम प्रधान फूलचंद यादव ने जेई और ग्राम विकास अधिकारी अनूप सिंह की उपस्थति में अपने 11 सदस्यों के साथ शपथ लिया। प्रधान फूलचंद ने कहा गांव के विकास केलिए सर्वप्रथम सड़क, नाली, पात्र को आवास, विधवा पेंशन, बृद्धा पेंशन, इंटर लकिंग , शौचालय खडंजा कराना मुख्य कार्य रहेगा।मौके पर राजाराम वर्मा, दिनेश वर्मा,बाबू लाल यादव,राहुल गुप्ता, कंचन, मनीष नाविक, वीरेन्द्र गुप्ता,बजरंगी यादव,चन्द्रभान यादव, रामसागर यादव फूलचंद यादव आदि सम्मानित ग्रामीण रहे।