Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जौनपुर सहित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं विपणन निरीक्षकों की बैठक कर माह-जून, 2021 के द्वितीय चरण में वितरण होने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उठान किये जाने की समीक्षा की गयी। समीक्षा में यह संज्ञान में आया है कि 2100 उचितदर विक्रेताओं के सापेक्ष मात्र 1040 उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न निकासी किया गया है, जबकि एफ0सी0आई0 गोदाम से ब्लाॅक गोदामों को लगभग 94 प्रतिशत खाद्यान्न उठान की सूचना दी गयी थी। उक्त स्थिति के प्रति जिलाधिकारी महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित केन्द्र प्रभारियों को 02 दिवस के अन्दर अवशेष उचित दर विक्रेताओं को शत-प्रतिशत खाद्यान्न की निकासी देनेे हेतु निर्देशित किया गया, क्योंकि शासन द्वारा वितरण की तिथि 20 जून 2021 से 30 जून 2021 तक निर्धारित है तथा 21 जून 2021 तक मात्र 50 प्रतिशत कोटेदारों को खाद्यान्न/चीनी का निर्गमन हुआ है, जिसके कारण वितरण बाधित हो सकता है।
बैठक में 09 केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी कर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।