शहर मे कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, डायग्नोस्टिक सेंटर सहित शहर के कई अस्पतालो में लग रही है मरीजों की भीड़

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)   न किसी के चेहरे पर मास्क,न हाथ मे सेनीटाइनजर और न ही सामाजिक दूरी।यह नजारा सिंह इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर निकट अलका टावर रिकाबगंज नियावा रोड फैजाबाद सहित कई अस्पतालो,दुकानो पर दिखा।जबकि अभी कोरोना का तीसरा बेब आना बाकी है।परंतु इसकी परवाह किसी को नही है।इस जगह  बैठे सभी मरीज व उनके तीमारदार कोविड-19 प्रोटोकॉल की उडा़ते नजर आ रहे थे।सिंह इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर सहित अन्य जगहो पर भारी भीड़ दिख रही है।इस समय जहां एक ओर जिला  व पुलिस प्रशासन लोगों से आग्रह करता है कि 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी।वही इस तरह के शहर मे संचालित दबंग डायग्नोस्टिक सेंटर वाले मरीजो को बगैर मास्क एवं बगैर हाथों को सैनिटाइज किये बिना डायग्नोस्टिक सेंटर्स में प्रवेश करवा रहे हैं। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैल भी सकता है।जिस पर जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे है।इन डायग्नोस्टिक्स सेंटरो में सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था नही है।ऐसे में कोविड-19 वायरस फैलने का खतरा ज्यादा बढा़ रहता हैं।जब यहां के एक कर्मचारी से पूछा गया कि यहां पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था क्यो नहीं है तो उसका जवाब था कि सैनिटाइजेशन हमेशा नहीं किया जा सकता और कहीं पर भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी नहीं थी।कोई भी मरीज आए या जाए तो उसके हाथ भी सेनीटाइज नहीं करवाए जाते हैं। ऐसे में नगर निगम,पुलिस व जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।अब देखना यह है इस पर क्या कार्रवाई की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *