Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) मण्डल के सभी डाकघरों में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत सुकन्या समृद्धि योजना” का खाता खोलने का साप्ताहिक अभियान फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव के निर्देश पर चलाया जा रहा है।इस दौरान डाक कर्मियों ने घर घर जाकर ग्रामवासियों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं । इस अवसर पर प्रधान डाकघर फैजाबाद में सुकन्या समृद्धि योजना का पासबुक वितरित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर रवि कुमार ने कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं।