Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबगंज मे स्थित मोहन स्वीट्स के सामने,अयोध्या रोड स्थित पिज़्ज़ा सेलेब्रेशन के नए शॉप का भव्य उद्घाटन हुआ।जहाँ कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे युवा वर्ग को इसी तरह स्वावलम्बी बनना चाहिये।वही इस मौके पर महामंत्री अँकुर श्रीवास्तव ने बताया कि आज के दौर में व्यापार ही भविष्य में हमारे समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।पिज़्ज़ा सेलेब्रेशन के मालिक शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां विभिन्न प्रकार के पिज़्ज़ा तथा अन्य प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं।सभी जनपदवासियों को हमारे यहां उचित मूल्य पर सभी प्रकार के पिज़्ज़ा मिलेंगे। साहबगंज क्षेत्र में ऐसा प्रतिष्ठान पहली बार खुला है।इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के प्रभारी अरुण श्रीवास्तव शिखर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।