अवैध शराब कारोबारियों के 10 साल का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड- एसपी सिटी

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर। अवैध मदिरा निष्कर्षण परिवहन व्यापार में शामिल अभियुक्तों की कुंडली खंगाला जा रहा है जिनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे आगे चलकर अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लग सके । शासन के निर्देशानुसार जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिलाधिकारी सभागार में बैठक सोमवार को किया था आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने अपने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर सर्किल के अंतर्गत किसी भी थाना अंतर्गत अनुज्ञापी के यहां अवैध शराब का प्रचलन पाया गया तो शराब मालिक और दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 60 (क) के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी सभी अनूज्ञापी की दुकानों पर सीसी कैमरे अवश्य लगाएं निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी ठेके की दुकान पर सीसी कैमरा नहीं पाया जाएगा तो उनके लाइसेंस के निरस्तीकरण करने के लिए जिला अधिकारी से अनुरोध कर लाइसेंस को निरस्त कराया जाएगा शहर सर्किल के सभी सीओ व थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निष्कर्षण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं अगर उनके सर्किल व थाना क्षेत्रों में अवैध मदिरा निष्कर्षण करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिथाइल अल्कोहल के उत्पादन भंडारण बिक्री पर पूरी नजर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *