Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) राम नगरी के नया घाट से सहादतगंज तक फोरलेन/चौड़ीकरण होना प्रस्तावित है l जिससे वहाँ उजड़ने वाले हजारों व्यापारियों की रोजी – रोटी खतरे में आ गयी है l एक वर्ष से उच्च स्तर तक वार्ता और पत्र देने के बाद भी अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है l उन विस्थापित हो रहे व्यापारियों ने उनकी बात न सुनी जाने से आहत होकर वृहस्पतिवार को एक मौन पद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य केवल सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाना, अधिकारियों द्वारा कुछ भी स्पष्ट न बताने और अधिकारियों के मनमाने रवैये से निजात पाना होगा l उन व्यापारियों की रोजी रोटी के साथ शहर की प्राचीन काल से चली आ रही पौराणिकता बचाने के लिए भी यह मौन पद यात्रा निकालना उनका उद्देश्य है l व्यापारियो ने की अपील राम पैड़ी से टेढ़ी बाजार तक चलने वाली मौन पद यात्रा 1 जुलाई बृहस्पतिवार सायं 3 बजे आयोजित होगी l इस विशाल मौन जुलूस में सम्मिलित होने का कष्ट करें और अयोध्या के व्यापारियों का सहयोग करें l