Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) लखनऊ के वृंदावन आवास विकास कॉलोनी में स्थिति प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण अहम बैठक की गई।पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बारे में विस्तार रूप से विस्तृत चर्चा एवं जानकारी दी गई और संस्था के स्थापना दिवस के बारे में सभी टीम को 2 अगस्त 2021 अयोध्या में पूर्ण रूप से की तैयारी के बारे में सभी को अवगत कराया गया। प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी गण हिस्सा और भाग लेंगे अयोध्या मंडल में संस्था के संस्थापक सूरज भान बघेल अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा प्रदेश कार्यालय लखनऊ वृंदावन आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 126 में आयोजित मीटिंग के दौरान कहा।उसी दौरान इस शुभ घड़ी के अवसर पावन बेला में अयोध्या मंडल की टीम को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मीटिंग के दौरान स्मृति चिन्ह सुप्रीम भेंट तथा संस्था के संस्थापक सूरजभान बघेल व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा ने टीम का उत्साह वर्धन करते हुए टीम का मनोबल को बढ़ाते हुए अयोध्या मंडल के अध्यक्ष दल बहादुर पांडे व रूद्धौली तहसील के नगर महा उपाध्यक्ष तुफैल अहमद व धीरज साहू को भी स्मृति चिन्ह सुप्रीम भेंट के दौरान मौजूद सभी पदाधिकारी गण श्री सत्येंद्र कुमार पांडे जी प्रदेश सचिव, व दिलीप कुमार तिवारी मंडल महासचिव ,व तुफैल अहम खान जी ,एवं धीरज साहू,हरि ओम जी मानस समाचार के ब्यूरो चीफ अयोध्या ,और सीतापुर से आये अरुण कुमार आचार्य अध्यक्ष , और रायबरेली टीम के अध्यक्ष पाठक , लखनऊ के अध्यक्ष द्विवेदी आदि तमाम साथी मित्रगण मौजूद रहे।