Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुलतानपुर : गोसाईं गंज थाना क्षेत्र के सेमरी दरगाह गांव में मंगलवार को बाइस दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में शव को दोबारा पी एम के लिए कब्र से बाहर निकाला गया I पीडि़त परिवार की गुहार पर डी एम ने दोबारा पी एम के लिए निर्देश दिये थे । दरअसल गोसाई गंज थाना क्षेत्र के सेमरी दरगाह गांव निवासी सुहेल का आठ जून को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से सटे नाले में शव पाया गया था । सुहैल सात जून की शाम घर से पैदल ही निकला था । अगली सुबह सुहेल का शव फरीदी पुर के पास सराय सुभागा पुलिया के नीचे नाले में मिला था । मृतक के पिता ने बेटे की हत्या कर शव को नाले में फेके जाने की बात कही थी पुलिस ने शव का पी एम कराया था लेकिन उसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था । परिजनों ने जिलाधिकारी से दोबारा पी एम कराये जाने. की गोहार लगायी थी । जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कब्र से निकलवाने और वीडियो कांफ्रेंसिंग में पी एम कराने का निर्देश दिया था । मंगलवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पी एम के लिए भेज वाया । उस समय काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।