Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है. यह खास दिन डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। भारत में हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day 2021) मनाता है. यह दिन उन सभी डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करने का कार्य करता है जिन्होंने हमारी जरूरत के समय में निस्वार्थ रूप से हमारी सहायता की और अपने रोगियों के स्वास्थ्य के लिए अथक प्रयास किया।ऐसे में डॉक्टर दिवस (National Doctor’s Day 2021 Wishes In Hindi) के इस मौके पर कात्यायनी हॉस्पिटल के डॉ. निशी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) अपने साथ कई चिकित्सकों का सम्मान किया। इस डॉक्टर डे सेलिब्रेट में डॉक्टर निशी सिंह के साथ डॉ. के.एम मिश्रा, डॉ.वी कुमार डॉ.अशोक और उनकी टीम ने डॉक्टर चिकित्सकों को सम्मानित किया जिसमें संजाफी ट्रामा हॉस्पिटल हॉस्पिटल के डॉ. मुकेश गौतम ने भी चिकित्सकों का सम्मान किया। इन चिकित्सकों ने कोरोना काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस महामारी की वजह से लोगों को अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाने में डर लग रहा है,साथ ही में सरकार ने भी वैसे लोग जिन्हें पहले से या लंबे समय से कोई बीमारी है उन्हें घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. ऐसे सभी लोगों की मदद करने के लिए चिकित्सक लॉकडाउन के पहले दिन से ही टेलिकंसल्टेशन्स दे रही फोन पर परामर्श देने का यह तरीका मरीजों को संक्रमित होने के खतरे से बचाते हुए उनके सवालों और परेशानियों को सुलझाने का सबसे असरदार तरीका अपनाया, चूंकि कुछ अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए वैसे लोग जिन्हें दूसरी बीमारियां हैं उन्हें समय पर सही परामर्श नहीं मिल पा रहा क्योंकि बहुत से डॉक्टरों को सिर्फ कोविड-19 ड्यूटी में ही लगाया गया है इस परिस्थितियों में भी डॉक्टर फोन कॉल, विडियो कॉल और ईमेल के जरिए मरीजों को परामर्श देने का कार्य संभाला।