गन्दे पानी के जलजमाव की समस्या से जूझ रहे सद्भावना कॉलोनी के लोग

Getting your Trinity Audio player ready...

सद्भावना कॉलोनी में आवागमन ठप्प
स्थानीय निवासी विशेषकर वरिष्ठ नागरिक घरों में कैद,
महीनों से अनवरत जल जमाव।

मड़ियाहूं/जौनपुर
नगर के मड़ियाहूं पड़ाव स्थित सद्भावना कॉलोनी के निवासी महीनों से सड़क पर गन्दे पानी के जलजमाव को समस्या से जूझ रहे थे। रही सही कमी को जलनिगम विभाग ने सड़क खोद कर पूरी कर दिया।कालोनी की सड़क पहले बिजली विभाग जमीन में केबिल डालने के लिए खोदी,फिर पानी की आपूर्ति हेतु पाइप डालने के लिए सड़क जल निगम ने खोदी, पुनः सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी गयी, अब पानी की आपूर्ति हेतु मेन पाइप डालने के लिए मुख्य मार्ग खोद कर बुरी तरह मार्ग छतिग्रस्त कर दिया गया। आलम यह है कि सब्जी का ठेला या रिक्सा तक कॉलोनी में नही जा सकता। पैदल भी या बाइक सर जाना भी जानलेवा हो गया है।मुख्य मार्ग पर वर्षों से लगातार जल जमाव बना हुआ है। कई बार नगरपालिका प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती है।जिलाधिकारी महिदय के संज्ञान ने भी दिया गया था।लजता है कि नगर की इस कॉलोनी हेतु नगरपालिका का कोई कर्मचारी तैनात नही है।यह कॉलोनी माननीय विधायक सदर, एवं जफराबाद दोनों के कार्यक्षेत्र में स्थित होने के कारण किसी माननीय विधायक की नज़र में नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *