Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उस गाड़ी में डीएम नहीं थे केवल ड्राइवर व गनर बैठे हुए थे
गोरखपुर जिलाधिकारी गोरखपुर की गाड़ी कैंपियरगंज से वापस आते समय महावन खोर में हुई दुर्घटना ग्रस्त जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय हमारे जिस इनोवा गाड़ी का महावनखोर में दुर्घटना हुआ है उस गाड़ी में हम नहीं बैठे थे सयोंग अच्छा था कि हम दूसरी गाड़ी में हम बैठे थे दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में ड्राइवर व अन्य जवान बैठे हुए थे सभी सुरक्षित बच गए नीलगाय दुर्घटनाग्रस्त में गंभीर रूप से घायल हो गया ड्राइवर व जवान हमारे दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।