पेट्रोल डीजल एवं घरेलू रसोई गैस की महंगाई को लेकर जगह-जगह हों रहे आंदोलन

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। अयाेध्या तहसीलदार निकट तिकोनिया पार्क में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल व गैस के वृद्धि को लेकर धरना कर ज्ञापन सौंपा है।
अयोध्या -जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत के नेतृत्व में आज सिविल लाइन स्थित तिकुनिया पार्क में पेट्रोल डीजल व गैस के मूल्यों में वृद्धि को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दी और जिसमें 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।जिलाध्यक्ष राम सागर रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते उत्तर प्रदेश राज को लेकर पूरे भारत में महंगाई आसमान छू रही है ,और सरकार के कदम हर मोर्चे पर विफल दिखाई दे रहे हैं।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी बहन प्रियंका गांधी के आव्हान पर फैजाबाद तिकोनिया पार्क में कमरतोड़ महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया व जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें मांगे की गई में मांगे उत्तर प्रदेश में समस्त विद्यालयों की शुल्क माफ कराई जाए, प्रदेश में डीजल पेट्रोल रसोई गैस सिलेंडर की मूल्य वृद्धि को वापस कराया जाए, उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे बाहुबलियों द्वारा अत्याचार उत्पीड़न महिलाओं पर बलात्कार पर रोक व उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए ,बिजली की अघोषित कटौती को बंद किया जाए। वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर डीजल पेट्रोल बिजली घरेलू रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में आगामी 8 जुलाई 21 को सोहावल सुचिता गंज बाजार नहर चौराहा तहसील रोड के बगल गाड़ियां खड़ी करके खाली सिलेंडर को उठाकर प्रदर्शन किया गया है और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *