Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। अयाेध्या थाना पूरा कलन्दर क्षेत्र के कन्दैला निवासी दस हजार का इनामी बदमाश अनीश पुत्र छेदीलाल कैण्ट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कई आपराधिक मामले में आरोपित अनीश को पुलिस ने मऊ शिवाला चौराहा गुमटी के पास से गिफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के पर्यवेक्षणव सीओ सिटी पलाश बंसल के मार्गदर्शन में कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपित के खिलाफ कैण्ट थाने में दर्ज मुकदमें में आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से दस हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है। आरोपित के खिलाफ कोतवाली नगर,कोतवाली अयोध्या में भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी आरोपित है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिंह के अलावा उपनिरीक्षक शिवानन्द यादव, हेड कास्टेबिल जितेन्द्र बहादुर सरोज, कांस्टेबिल ओम प्रकाश सिंह, उत्सव सिंह, विश्व दीपक तिवारी शामिल रहे।