Getting your Trinity Audio player ready...
|
विद्यास्थली ने मचाया डबल धमाल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वाराणसी में आयोजित 4TH रग्बी ओपन चैम्पियनशिप में विद्यास्थली के छात्र तथा छात्राओं ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करके डबल धमाल मचा दिया। यह चैंपियनशिप रग्बी संगठन द्वारा वाराणसी में 27 नवंबर को आयोजित की गई थी। विद्यास्थली की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा वर्मा ने बच्चों के साहस, लगन तथा अच्छे प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की तथा उज्जवल भविष्य हेतु बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया है।