Getting your Trinity Audio player ready...
|
-मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है भगवान बुद्ध का आचरण-भिक्षु शील रतन
-पांच दिवसीय श्रामरेण प्रशिक्षण एवं धम्म देशना शिविर का आयोजन-
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ.राजधानी के सरोजनी नगर स्थित शाक्यमुनि बुद्ध विहार एवं भिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय भ्रामरेण प्रशिक्षण एवं धम्म देशना शिविर का आयोजन 16 से 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन बुद्धिस्ट सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर (भिक्षु शील रतन) द्वारा किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता देश विदेश के अंर्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के विख्यात भिक्षु व भदन्त कर रहे है।
भिक्षु शील रतन ने बताया कि भगवान बुद्ध का आचरण मुक्ति की ओर हमारा मार्ग प्रशस्त करता है। इस शिविर में विभिन्न जनपदों से पचास से अधिक परिव्राजक, भ्रामरेण व उपासक भाग ले रहे है। शिविर का समापन शनिवार 30 नवम्बर को चीवर दान देने की परंपरा से होगा।