गोरखपुर के जानीपुर चौराहा को ब्लॉक बनाने की मांग हुई तेज

Getting your Trinity Audio player ready...

डीकेयू तहसील ब्यूरो गोला प्रदीप सिंह

गोरखपुर : जानीपुर क्षेत्र विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में जानीपुर चौराहा को ब्लॉक बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। पूर्व में ब्लॉक कार्यालय व आवास के लिए भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन सरकार बदल जाने पर ठंडे बस्ते में चली गई। इस बारे में समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह राजन ने बताया कि कई वर्षो से जानीपुर को ब्लॉक बनाने की पहल कि जा रही है बसपा की सरकार थी तब भी सपा की सरकार थी तब भी अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है अब तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरखपुर जनपद से है।माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सभी क्षेत्रवासियों का विनम्र निवेदन है कि जानीपुर चौराहा को ब्लॉक का दर्जा देने की कृपा करे।

ब्लॉक बनाने के लिए छोड़ी गई करीब दो एकड़ जमीन पर दबंगों की नजरें गड़ी हुई है। राजेश सिंह राजन ने बताया कि जानीपुर को विकास खंड बनाने की मांग करीब 15 साल से चल रही है, लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हो सकी है।
वर्ष 2002 में भाजपा शासन काल के दौरान तत्कालीन विधायक ने क्षेत्रवासियों की मांग पर पत्रावाली प्रदेश सरकार को भेजी थी। जानीपुर चौराहा के पहले जगदीशपुर ग्राम मोड पर ब्लॉक कार्यायल व आवास बनाने के लिए भूमि आवांटित की गई थी। इसी बीच सरकार बदल गई। जिससे ब्लॉक बनाने की मांग दबकर रह गई।

कुल 55 ग्राम पंचायतें हैं जो ब्लॉक बनने के मानक को पूरा करते हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों से ब्लॉक बनाने की मांग की गई, सांसद, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री तक बात गई है लेकिन कोई भी काम आगे नहीं बढ़ सका है। ब्लॉक बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही किसानों को 15 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
जानीपुर क्षेत्र विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल जन सभा हुई जिसमें अध्यक्ष जयप्रकाश भारती,राजेश सिंह राजन, उपाध्यक्ष,परमेश दुबे, योगेश चंद, शैलेन्द्र प्रताप साही,
संरक्षक,महेंद्र प्रताप सिंह, रतन प्रकाश दुबे, डा.रमेश सिंह,रामानंद यादव,डा.विनय राय,मीडिया प्रभारी आकाश सिंह,प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुन: की मांग :

बासगाव सांसद कमलेश पासवान का कहना है कि जानीपुर चौराहा को ब्लॉक का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव लंबित है। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुन: मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *