Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खजनी डी के यू हिन्दी दैनिक रवि कुमार (गोरखपुर) गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक माँ ने अपने ही बेटे की रच दिया अपहरण की झूठी कहानी लेकिन पुलिस ने महज दो घंटे की कड़ी मेहनत में झूठी कहानी का कर दिया पर्दाफाश पूरा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रसूलपुर का है सलमा खातून पत्नी शमशाद हसन निवासी मोती लाल बगिया रसूलपुर की रहने वाली है सलमा के पति कबाड़ का काम करते है इनके परिवार में एक बेटी 3 बेटा है। रसूलपुर तकीयाकवलदाह की रहने वाली शाही सिद्दीकी पत्नी अर्शे आलम इनकी शादी को 11 साल हो चुके थे लेकिन कोई औलाद नही हुई थी। रसूलपुर चौराहे पर अर्शे आलम और शमशाद हसन की एक दाड़ी की दुकान पर मुलाकत हुई दोनों का परिचय हुआ कुछ दिन बाद अर्शे आलम की पत्नी और शमशाद हसन की पत्नी में बच्चे को लेकर बातचीत हुई शमशाद की पत्नी अपने 3 माह के बच्चे को 50 हज़ार में बेचने को तैयार हो गयी आज 11 जुलाई समय करीब 2:15 बजे 50 हज़ार लेकर और कानूनी लिखापढ़ी कर के बच्चे को अर्शे आलम की पत्नी को दे दिया। सलाम खातून घर पहुच कर अपने पति से बताया की बाजार सब्जी लेने गयी थी एक महिला ने बच्चे को मुझसे छीन लिया सलमा की बात सुन कर पति के होश उड़ गए उसने तत्काल गोरखनाथ थाने पर इसकी सूचना दिया गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने तत्काल सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंघ को सूचना दिया साथ ही एसपी सिटी सोनम कुमार और एसएसपी को भी सूचना दिया पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बच्चे को खोजने का निर्देश दिया साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया पुलिस के सभी अधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जिसमें पता चला कि सलमा खातून अपने 3 माह के बच्चे को किसी महिला को दे रही है खैर पुलिस कड़ी मेहनत रंग लाई और महज 2 घंटे में इस झूठे अपहरण की घटना का पर्दाफाश हो गया । सलमा ने बताया कि उसको पैसे की जरूरत थी इस लिए उसने 50 हज़ार में बच्चे को बेचा था और पति को कुछ पता न चले इस लिए किसी महिला के द्वारा बच्चा छीनने की झूठी कहानी पति को बताई थी इस पूरे प्रकरण के बारे में एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि सलमा को उनका बच्चा वापस मिल गया आगे की जांच जारी है जो ही दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।