राज्य गुणवत्ता प्रकोष्ठ लखनऊ द्वारा ई – पाठशाला व मोहल्ला क्लास की समीक्षा बैठक

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।राज्य परियोजना कार्यालय  उत्तर प्रदेश लखनऊ के गुणवत्ता प्रकोष्ठ से अयोध्या मंडल की प्रभारी श्रीमती शिखा शुक्ला द्वारा मिशन प्रेरणा के सफल क्रियान्वयन संबंधी कार्य योजना के बारे में चर्चा करने के लिए एक ऑनलाइन गूगल मीट बैठक का आयोजन किया गया। गूगल मीट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के निर्देश एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण )के संयोजन में संपन्न हुई । इस कार्यशाला का कुशल संचालन डॉ रजनी रंजन जयसवाल जी द्वारा किया गया। जिला समन्वयक द्वारा जिले की मिशन प्रेरणा संबंधी व्यवस्था का ब्लॉक वार प्रस्तुतीकरण किया गया।श्रीमती शुक्ला जी द्वारा विभिन्न आयामों जैसे शिक्षक संकुल व्यवस्था, ई मेंटरिंग, प्रेरणा साथी चयन एवं रजिस्ट्रेशन, मोहल्ला क्लास, अभिभावक काउंसलिंग , आगनबाड़ी कक्षा आज के विषय में विभिन्न ब्लाकों के ए आर पी एवं सम्मिलित शिक्षक संकुल से विस्तृत चर्चा की। सुविचारित लक्ष्यों के प्रति भी इंगित किया ।
डॉक्टर अंबिकेश त्रिपाठी एसआरजी द्वारा निपुण भारत के बारे में बताया गया । चर्चा में बताया गया कि 5 जुलाई को नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी प्रोग्राम की शुरुआत की गई ।यह कार्यक्रम नेशनल मिशन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी का हिस्सा है । नई शिक्षा नीति में सरकार ने आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर विशेष बल दिया है । उसी के तहत यह पहल शुरू की जा रही है । इस पहल के पीछे का विचार बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के सार्वभौमिक अधिग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना है । यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक बच्चा वर्ष 2026- 27 तक ग्रेड 3 के अंत तक पढ़ने लिखने और अंकगणित में सीखने की क्षमता हासिल कर ले । यह पहल स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी । ब्लॉक वार प्रस्तुतीकरण में ब्लॉक पूरा से डॉ अनामिका मिश्रा, अमानीगंज से कृष्ण कुमार त्रिपाठी, तारुन से डॉ रजनी रंजन जायसवाल जी, मया से ओंकार पांडे जी , बीकापुर से सुजीत, मसौधा से मनीष शुक्ला , सोहावल से डॉक्टर दिनेश कांत, मिल्कीपुर से पारिजा मैम, मवई से डॉक्टर नीरज शुक्ला, रुदौली से संपूर्णानंद एवं नगर क्षेत्र से योगेश्वर सिंह (सभी ए आर पी .)ने अपनी प्रस्तुति दी। ब्लॉकों से सम्मिलित हुए शिक्षक संकुल सदस्यों ने धरातल पर चल रहे कार्यों को साझा किया । इस सफल गूगल मीट का आयोजन करने के लिए राज्य परियोजना कार्यालय के गुणवत्ता प्रकोष्ठ से अयोध्या मंडल की प्रभारी श्रीमती शिखा शुक्ला जी ने कार्यशाला आयोजक सुनील श्रीवास्तव जिला समन्वयक को धन्यवाद दिया।जिला समन्वयक जीने भी उनका इस मीट में पधारने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया एवं कृतज्ञता प्रकट की।इस समीक्षा बैठक में जनपद अयोध्या के  सभी एस आर जी , ए आर पी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *