“खूब खेलो – खूब बढ़ो” मिशन को लेकर खिलाड़ियों की मदद कर रही योगी सरकार

Getting your Trinity Audio player ready...
हरदोई।टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकार सम्मान देने के साथ मालामाल करेगी। प्रदेश से 10 खिलाड़ी विभिन्न स्पधार्ओं में भाग लेने के लिए टोकियो जा रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से योगी सरकार ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये देगी। एकल और टीम खेलों में पदक लेकर लौटने वाले खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ाएगी।
योगी सरकार ओलंपिक खेलों में होने वाले एकल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पाने वालों खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये देगी। वहीं, ओलंपिक में टीम खेलों में गोल्ड मेडर जीतकर लाने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, सिल्वर लाने पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य लाने पर 1 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया गया है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ‘खूब खेलो-खूब बढ़ो’ मिशन को लेकर यूपी में खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार बहुत मदद दे रही है। खेल में निखार लाने के लिए खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ कोच नियुक्त किए गए हैं। छात्रावासों में खिलाड़ियों की सहूलियत बढ़ाने के साथ-साथ नए स्टेडियम का निमार्ण भी तेजी से कराया है। गौरतलब है कि अपने कार्यकाल में योगी सरकार ने 19 जिलों में 16 खेलों के प्रशिक्षण के लिए 44 हॉस्टल बनवाए हैं। खेल किट के लिए धनराशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *