Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की अयोध्या धाम की पावन भूमि क्षेत्र में गोकुलधाम रेस्टोरेंट्स में मीटिंग संपन्न हुई मीटिंग में कुछ अहम मुद्दे और विचार और फैसले लिए गए और आने वाली आगामी 2 अगस्त को संस्था के स्थापना दिवस और संस्था के अध्यक्ष का जन्मदिन और स्वागत सम्मान समारोह के स्वरूप पत्रकार समाज कल्याण समिति का स्थापना दिवस मनाया जाएगा जो ऐतिहासिक अयोध्या मंडल टीम स्थापना दिवस के रूप मनाया जाएगा जो 72 जिले में चर्चित होगा और मीटिंग के दौरान कुछ नए लोगों की जॉइनिंग व पुराने पदो में फेर बदल भी किया गया जिसमें स्मृति तिवारी को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया अनिल उपाध्याय को जिला संगठन मंत्री मो सद्दाम को जिला संगठन मंत्री व जिला महामंत्री रहे सुधीर बन्सल को मंडल महामंत्री बनाया गया । महानगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने पत्रकार समाज कल्याण समिति से जुड़े हुए साथियों को अपना विचार व्यक्त करते हुए अपने जितने भी साथी हैं आधी रात को हमारा संगठन हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हमेशा खड़ा रहता है। और संचालन कर रहे हरिओम श्रीवास्तव जी ने पत्रकारिता जगत के बारे में संबोधन किया और अपना विचार व्यक्त किया उसी दौरान क्रांतिकारी पत्रकार दल बहादुर पांडे पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अयोध्या ने संस्था और स्थापना के दिवस के बारे में विस्तार रूप से आने वाली आगामी 2 अगस्त के बारे में और विस्तृत जानकारी से अवगत कराया और पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए सभी साथियों से अनुरोध किया इस पाक साफ लेखनी को आप सब लोग बचाए रखें और इस पाक लेखनी पर दाग न लगने दें और यह भी अवगत कराया कि पत्रकार के अंदर दूर दृष्टि पक्का इरादा दृढ़ संकल्प पत्रकार के अंदर होना बहुत जरूरी है ।और बाबा गोस्वामी तुलसी दास ने श्रीरामचरितमानस चौपाई के माध्यम से सभी साथियों को अवगत कराया कि सोई जननी सोय सुत बड़भागी जी पितु मातु चरण अनुरागी,और कहाँ कि पत्रकार समाज का आईना होता है ।और विस्तार रूप से पत्रकार समाज कल्याण समिति के बारे में विस्तृत रूप से मीटिंग के दौरान कहाँ और में सभी पदाधिकारी गण साथियों को अवगत कराया गया। उसी दौरान प्रवक्ता देव कुमार पांडे ने भी अपना विचार प्रकट किया और बताया की पत्रकार संविधान का चौथा स्तंभ है और पांडे जी ने बताया पत्रकार समाज कल्याण समिति से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी गण मीटिंग के दौरान अपना अपना विचार व्यक्त किया मीटिंग के दौरान सत्येंद्र पांडे प्रदेश सचिव, मंडल अध्यक्ष दल बहादुर पांडे, मंडल उपाध्यक्ष यादवेंद्र मोहन, दिलीप तिवारी जी , महा नगर अध्यक्ष तूफैल अहमद, रामनाथ मिश्रा जी जिला सचिव मंडल महामंत्री सुधीर बंसल जिला मंत्री दीपक कुमार ,तहसील अध्यक्ष अलीम कशिश मो सद्दाम मो सऊद अबूतल्ला सुनील कुमार मैकू लाल सलीमुद्दीन मो इस्तियाक महिला प्रकोष्ठ स्मृति तिवारी ,अंकुर पांडे सुनील पांडे ,हरिओम श्रीवास्तव ,राकेश सिंह ,संजय यादव ,हर्ष सिंह ,धीरेंद्र साहू , पवन उपाध्याय ,पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी तहसील अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सभी आदि लोग मौजूद रहे।