Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। अयोध्या की जनता को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर नगर निगम पूरी तरह से कटिबद्ध है लेकिन नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जनता को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे है कुछ ऐसे ही मामलों की शिकायत सामने आने के बाद नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि अयोध्या सुंदर बनाने के लिये जो भी योजनाएं बाधित हुई है या फिर काम होने के बाद भुगतान नहीं हो सका है, इन सभी प्रकार की मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। अयोध्या की विकास योजनाओं को धरातल पर लाने कब लिये नगर निगम की हुई बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से 255 करोड़ का बजट पास किया गया है, जिनसे शहर का सुंदरीकरण, नाली, सड़क व वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान रहेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिये टीम जल्द ही काम शुरू कर देगी। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से जो हमारा 2021 और 22 का बजट है उस पर चर्चा किया गया और अपेक्षा है कि लगभग 255 करोड़ इस वित्तीय वर्ष में बजट होगा जिसके तहत नगर की सुविधाओं के विकास में और जो यहां की प्रमुख आवश्यकताएं हैं नाली सड़क और अन्य व्यवस्थाएं व सुंदरीकरण की योजनाओंं से व्यवस्थित किया जा सके इसके लिए आज सभी पार्षद गण और महापौर के बीच वार्ता किया गया है। वही बतााया कि तैयार की गई योजना से नगर निगम की टीम शीघ्र ही इस पूरे कार्य को धरातल पर उतारेगी। वही बताया कि नगर निगम में कुछ शिकायतें आई हुई थी जिसको लेकर ठेकेदार व अन्य लोगों को फटकार लगाई गई है जिसमें बताया कि कई लोगों द्वारा मिली शिकायत में बिना वर्क आर्डर के ही कार्य कराया गया तो कई स्थानों पर कार्य पूरा होने के बाद भी कार्य ना किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है साथ ही काफी फर्जी भुगतान भी किए गए जाने की सूचना मिली है इन सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी वही कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो एफआईआर दर्ज कर कठोर दंड भी दिया जा सकता है जिसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।