विभागो द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु विकास खण्डवार कैम्पों का आयोजन 20 जुलाई सेः-जिलाधिकारी

Getting your Trinity Audio player ready...
हरदोई।  जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान बहुत सी ऐसी महिलाएं है जिन्होने अपने पति को खो दिया है। वर्ततान परिस्थितियों में उनके विभिन्न प्रकार के जोखिमों यथा उत्तरजीविता, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, भेदभाव, दुव्यवहार के साथ-साथ मानव तस्करी में पड़ने की तीव्र सम्भावनाएं है। ऐसी सभी महिलाओं को उनके संरक्षण तथा उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जाने के साथ-साथ जीवन यापन हेतु नवीन अवसर प्रदान किये जाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है।
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री  के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में विशेष कैम्प आयोजित करते हुए समस्त पात्र महिलाओं एवं उनके आश्रितों को महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा श्रम विभाग की योजनाओं द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु व्यापक अभियान संचालित किये जाने हेतु विकास खण्ड वार कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड अहिरोरी में कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसके नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 22 जुलाई को वि खं  बावन में, 23 जुलाई को वि खं बेहन्दर में, 24 जुलाई को वि खं  बिलग्राम में, 26 जुलाई को वि खं  हरियावां में, 27 जुलाई को वि खं  हरपालपुर में, 28 जुलाई को विखं  कछौना में, 29 जुलाई को वि खं  कोथावां में, 30 जुलाई को वि खं  मल्लावां में, 31 जुलाई को वि खं माधौगंज में, 2 अगस्त को वि खं  टड़ियावां में,  3 अगस्त को वि खं टोडरपुर में, 4 अगस्त को वि0खं0 शाहाबाद में,  5 अगस्त को वि खं  साण्डी में, 6 अगस्त को वि खं सण्डीला में,  7 अगस्त को वि खं  सुरसा में, 10 अगस्त को वि खं भरावन में, 11 अगस्त को वि खं  भरखनी में तथा 12 अगस्त को वि खं  पिहानी में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जनपद के पात्र लाभार्थी कैम्प में पहुॅचकर सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *