पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ के पंद्रह छात्रों ने मॉलिक्यूलर लैब का भ्रमण किया

Getting your Trinity Audio player ready...

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ के पंद्रह छात्रों ने मॉलिक्यूलर लैब का भ्रमण किया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सीएसआईआर-जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत, सीएसआईआर-एनबीआरआई में सीएसआईआर मुख्यालय द्वारा ऑनलाइन आयोजित “वैज्ञानिक योग्यता मूल्यांकन” पहल में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ के पंद्रह छात्रों और दो शिक्षकों ने भाग लिया | इस गतिविधि का उद्देश्य डीएनए आइसोलेशन के लिए बनायीं गयी “लैब@होम” किट के द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षण में भाग लेना था।

इस अवसर पर छात्रों ने सीएसआईआर-आईजीआईबी, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की गई किट का उपयोग करके डीएनए आइसोलेशन किया एवं इससे सम्बंधित वैज्ञानिक अभिक्षमता परीक्षण में भाग भी लिया | इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा संस्थान की मॉलिक्यूलर लैब का भी भ्रमण किया गया जहाँ पर आधुनिक तकनीकी जैसे पालीमरेज चैन रिएक्शन, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी | इसके अतिरिक्त, छात्रों द्वारा संस्थान के अभिदर्शन का भी भ्रमण किया जहाँ उन्हें संस्थान की विभिन्न अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया

कार्यक्रम के बाद संस्थान में जिज्ञासा कार्यक्रम के नोडल पीआई डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समन्वय और प्रबंधन जिज्ञासा टीम के समर्पित सदस्यों द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *