Getting your Trinity Audio player ready...
|
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ायी गयी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ ।डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने की तिथि को 23 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। परीक्षार्थी ईआरपी पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकते हैं। जबकि बीफार्मा के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क के लिए समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है।
273 अभ्यर्थियों ने दी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 फेज-1 के पीएचडी में प्रवेश के लिए शुक्रवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एक पाली में सुबह 11 से 1 बजे के बीच परीक्षा हुई। होमी भाभा टीचिंग असिस्टेंट फेलोशिप के लिए 25 सीटों और सामान्य सीटों के लिए कुल पंजीकृत 418 में से करीब 273 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन एवं डीन पी जी प्रोफेसर सीतालक्ष्मी के मार्गदर्शन में परीक्षा संपन्न हुई. केंद्र अधीक्षक के रूप में एसो डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा मौजूद रहे।