अमर शहीद मंगल पाण्डेय के जन्मदिवस पर ब्राम्हण संगठनों ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

Getting your Trinity Audio player ready...

आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अमर शहीद मंगल पाण्डेय के जन्मदिवस पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा तथा प्रदेश की अन्य ब्राह्मण संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस क्लब, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया जिसमें मुख्य रूप से कानपुर के बिकरू कांड में निर्दोष एवं नाबालिग खुशी दुबे सहित अन्य महिलाओं को फर्जी तरीके से अभियुक्त बना कर जेल में डाल दिए जाने पर सरकार की तीखी आलोचना की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के अन्य हिस्सों में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार पर भी क्षोभ प्रकट किया गया तथा बताया गया कि खुशी दुबे के विषय मे तत्कालीन एसएसपी ने गिरफ्तारी के लगभग एक सप्ताह बाद ही यह कहा था कि वह निर्दोष है और उस पर जल्दबाजी में कार्यवाही हो गई। उसे अदालत खुलने पर 169 की तहत कार्यवाही कर रिहा करा दिया जाएगा। किन्तु 1 वर्ष व्यतीत होने पर भी उसे अभी तक रिहा नहीं किया गया एवं पुलिस ने सरकार के दबाव मे उस पर फर्जी तरीके से कई धाराएं बढ़ा दिया जो अत्यंत ही निंदनीय है।किसी भी कानून मे किसी अपराधी/अभियुक्त के घर वालों को अभियुक्त बनाने का नियम नहीं है।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार से यह मांग की गई कि कानपुर के विकरू कांड मे खुशी दुबे सहित गिरफ्तार महिलाओं के मुकदमों को शीघ्र वापस लिया जाए तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार को भी बंद किया जाए। यदि सरकार पन्द्रह दिन के अंदर खुशी दुबे सहित अन्य महिलाओं को रिहा नहीं करती है तथा उनके मुकदमे वापस नहीं लेती है तो ब्राह्मण संगठन धरना प्रदर्शन सहित अन्य कार्यवाही करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय बरेली के त्रिभुवन शर्मा, मुरादाबाद के राजेश शर्मा, फर्रुखाबाद के राजेश अग्निहोत्री, गोरखपुर के अवधेश मिश्र, शाहजहांपुर के विपिन मिश्र, लखनऊ के चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, सुरेश तिवारी, योगेंद्र उपाध्याय, असीम कुमार पांडेय, प्रमोद दीक्षित, रमेश मिश्रा, हरेन्द्र नाथ पाण्डेय, रागिनी अवस्थी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *