प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में आज नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर के महात्मा गांधी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसका संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने एनपीएस की कटौती की धनराशि तथा राज्यांश के एनपीएस खातों में अंतरण में हो रहे विलंब के लिए कार्यालय के प्रति असंतोष व्यक्त किया।प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के सभी साथियों के साथ ही प्रदेश भर के शिक्षकों को यह संदेश दिया कि वह अभिलंब सेवाकाल तथा अपने नामनी सहित प्रारूप 1,2,3 और 4eअविलंब भरकर कार्यालयों में जमा करें ,एनपीएस के साथी इसे कम से कम 3 प्रतियों में कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री को निर्देशित किया की तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर इस आशय का पत्र निर्गत कराएं जिससे जिले भर के शिक्षकों का विकल्प पत्र भरा जा सके। उन्होंने जनपद को इस बात के लिए बधाई दी की जनपद के पदाधिकारियों ने तहसील स्तर तक की बैठ कर के पूरे प्रदेश को संदेश देने का काम किया है की संगठन को एक सूत्र में बांध कर कैसे चला जा सकता है ।प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने आश्वस्त किया की जिला इकाई को लेकर प्रांतीयअध्यक्ष का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह में आए हुए शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उनसे अपील की कि जब भी संगठन का आह्वान हो ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन को जीवंत बनाने के लिए बैठकों में अपनी सहभागिता करें। जिला मंत्री प्रमोद सिंह में अध्यक्ष को अवगत कराया की कई सालों के अवशेष भुगतान के लिए खासकर मूल्यांकन एवं कक्ष निरीक्षक देयक बकाया हैं जिसको पूरा करने के लिए शासन से डिमांड को प्राप्त करने में आपके सहयोग की अपेक्षा है। बैठक को प्रांतीय प्रचार संयोजक अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीन्द सिंह, राम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला, संजय सिंह ,प्रशांत पांडे ,नाबालिग सिंह, जय शंकर सिंह,ने भी सम्बोधित किया।बैठक में मुख्य रूप से बैजनाथ यादव, गौरव सिंह,चंद्रप्रकाश दुबे गोरख नाथ शाक्य, धर्मेंद्र शुक्ला, संतोष सिंह प्रदीप सिंह, सुनील, प्रवीण चौहान, ब्रह्मदेव यादव विजय सिंह,रामजीत प्रजापति,दिनेश चौहान आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *