ब्लाक प्रमुख ने ली पद गोपनीयता की शपथ

Getting your Trinity Audio player ready...

 

क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में सदस्यों द्वारा एक करोड़ पैतीस लाख रुपये की विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव

केराकत। ब्लाक सभागार में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी को कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख सरोजा देवी ने सभी बी डी सी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी ।इस अवसर हुई क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने पूर्व में कराये गये कार्यों को पढ़कर सुनाया तथा दो करोड़ के लगभग अवशेष धनराशि की जानकारी दिया।जिसकी सदस्यों ने ध्वनि मति से पुष्टि किया। सदस्यो से मांगे प्रस्ताव की कड़ी में सदस्यों ने एक करोड़ पैतीस लाख रुपये के विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों को दिया। जिसमें नाली,खड़ंजा व इन्टरलाकिंग निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने प्रमुख व सभी बी डीसी सदस्यो व प्रधानों का स्वागत कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर निर्वतमान ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह, पूर्व प्रमुख गोपाल सिंह, बी डीओ ,, जयप्रकाश राय, विष्णु सिंह, सोनू सिंह सहित सभी प्रधान , एडीओ पंचायत राम अवध साजिद अंसारी, आसिफ अंसारी, जेई आर इ एस सरजू प्रसाद , एडी ओ एम आई धनपति आदि उपस्थित रहे रहे ।—फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *