Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर : जनपद में ग्राम स्तर पर ही जन शिकायतों का निपटारा करने के लिए भदैंया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राशन कार्ड, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, पारिवारिक लाभ, श्रमिक पंजीकरण,आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित समस्याएं आईं। योजना के पात्र लोगों का मौके पर ही पंजीकरण कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं।शिविर में कई शिकायतें आईं। इनमें शौचालय की,किसान सम्मान निधि, आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन की शिकायतें आईं।ग्राम प्रधान प्रमिला सिंह ने बताया कि गांव के विकास के लिए आगे भी इस तरह के कार्य किये जायेंगे।हर सुविधा का लाभ जनता तक पहुँचाने की बात कही।कार्यक्रम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.बी सिंह,एडीओ समाज कल्याण एम.यू सिद्दीकी, प्रभारी एडीओ पंचायत संतोष पाल,सचिव राकेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश सिंह, प्रधान पाहलनपुर राजेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि त्रिलोकचंदपुर शिव लाल यादव आदि मौजूद रहे।