Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरदोई।शिव सत्संग मण्डल,आश्रम हुसेनापुर धौकल(मियांपुर) के परिसर में आयोजित कोविड 19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता के पति नवनीत गुप्ता को टीका लगाकर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता नवनीत गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए, सभी नागरिक कोरोना टीका अवश्य लगवायें।कहा कि
ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने के लिए सभी का टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत को टीकाकरण का जो लक्ष्य दिया गया है उसके निगरानी समिति के सभी सदस्य समन्वय बनाकर पूरा करायें।
भाजपा नेता ने ग्रामवासियों से कहा कि टीकाकरण के सम्बन्ध में फैलायी जा रही भ्रांतियों में न जाये और टीकाकरण से किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है, किसी-किसी को हल्का बुखार आता है जो पैरासीटामाल टेबलेट लेने से ठीक हो जाता है, इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर करायें।किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और स्वयं, परिवार, गांव एवं क्षेत्रवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवायें।
शिव सत्संग मण्डल के केन्द्रीय संयोजक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने
कहा कि कोविड टीका लगवाने के लिए सभी को प्रेरित करें तथा कोरोना महामारी से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।
सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित के निर्देश पर शिव सत्संग मण्डल,आश्रम हुसेनापुर धौकल में आयोजित हुए वैक्सीनेशन कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बी एच डब्लू संतोष गेहार,सुभाष,शशिकांत,पंकज सिंह एवं विनोद कुमार आदि ने टीकाकरण में विशेष योगदान किया।
इस टीकाकरण अभियान में महावीर सिंह,योगेश गुप्ता,राहुल सिंह,बजरंग बली सिंह,आलोक शुक्ला,विजय प्रताप सिंह,प्रकाश, पवन कुमार सिंह,गोपाल,सुखराम,शांतानंद,बहि न सीमा सिंह, शकुनी देवी,रीता देवी शुक्ला,पम्मी सिंह आदि सहित तमाम ग्रामीण जनों ने सहभागिता की। कोविड टीका लगवाने के लिए गांववालों में विशेष उत्साह देखा गया।