Getting your Trinity Audio player ready...
|
डिप्टी एसपी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव को राष्ट्रपति सम्मान सेवा मेडल से हुए सम्मानित
अयोध्या ब्यूरो चीफ राजेश कुमार श्रीवास्तव
अयोध्या।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में रामजन्मभूमि में एआरओ पद पर तैनात डिप्टी एसपी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा “सराहनीय सेवा सम्मान मेडल” से सम्मानित करने की घोषणा की गई।उन्हें यह सम्मान उन्हें उनकी उत्कृष्ट पुलिस सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समाज की सुरक्षा में किए गए समर्पित प्रयासों के लिए दिया गया है।बताते चले कि *अयोध्या जनपद से यह सम्मान प्राप्त करने वाले यह इस वर्ष के एक मात्र पुलिस के अधिकारी हैं।*
*पुलिस लाइन समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष डिप्टी एसपी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव के सम्मान की घोषणा की गई।* डिप्टी एसपी श्रीवास्तव को यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और न्याय व्यवस्था में योगदान के लिए मिलेगा। *उनके द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण अभियानों और सुरक्षा उपायों की सराहना की गई, जिनमें उन्होंने अयोध्या जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।*
*डिप्टी एसपी श्रीवास्तव* ने इस सम्मान को जिले की पुलिस टीम,अपने परिवार के समर्थन और भगवान की अनुकंपा का परिणाम बताया है।