Getting your Trinity Audio player ready...
|
मकान निर्माण को लेकर दबंगों ने महिलाओं को पीटा 6 घायल
जौनपुर/शाहगंज
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खोभरिया गांव में मकान निर्माण को लेकर दबंगों ने एक नाबालिक बच्चे व पांच महिलाओं को पीटकर जख्मी कर दिया ।जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खोभरिया गांव निवासी प्रेमनाथ यादव के आबादी की जमीन पर पडोसी लोग मकान का जबर्दस्ती निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान प्रेमनाथ की पत्नी संतरा देवी ने मना किया कि बिना नाप फैसला किए जमीन पर निर्माण ना कराएं। इस दौरान सन्तरा ने 100 नंबर पुलिस को भी फोन कर दिया ।मौके पर प्रेमनाथ यादव नहीं थे। जिससे गुस्साए दबंग पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से प्रेमनाथ के परिवार पर टूट पड़े । जान लेवा हमले में 38 वर्षीय संतरा देवी ,16 वर्षीय अंतिमा, 18 वर्षीय प्रतिमा , 12 वर्षीय करिश्मा ,10 वर्षीया कंचन ,7 वर्षीय राजन घायल हुआ ।जिन्हें आनन-फानन में लोगों ने उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए ,जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर दिया और सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई ।पीड़ित पक्ष प्रेमनाथ का आरोप है कि दबंग लोग जबरदस्ती मेरे जमीन पर मकान का निर्माण कराना चाहते हैं। जबकि वह मेरी पुश्तैनी आबादी है। जिसमें उनका कुछ नहीं है। लेकिन पुलिस की शह पर घटना को अंजाम दिया।