मण्डलीय उद्योग बंधु के साथ की मण्डलायुक्त ने  बैठक

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या)।
मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। जिसमें मण्डलायुक्त ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन की समीक्षा करते हुये अद्यतन स्थिति का जायजा लिया व लम्बित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास जैसे मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को समयबद्व पूर्ण किया जाय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।वही इस मौके पर आयुक्त श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों की सब्सिडी, जीएसटी रिफण्ड एवं भुगतान सम्बंधित समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करते हुये कार्य को समय पर पूर्ण किया जाय तथा भुगतान सम्बंधित प्रकरणों पर भी प्राथमिकता पर कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं का निराकरण प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता पर किया जायेगा। जिससे औद्योगिक विकास में किसी भी प्रकार की रूकावट न आयें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गोरेलाल शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *