Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) हैरिंग्टनगंज विद्युत सब स्टेशन क्षेत्र में हरिनाथपुर फीडर के ग्राम घुरेहटा में एक बिजली का पोल टूट जाने से पिछले एक सप्ताह से बिजली सप्लाई बाधित है। बार बार शिकायत करने के बाद जब बिजली का पोल नहीं लगा और लाइन नहीं ठीक हुई तो गुस्साए ग्रामीणों ने हैरिंग्टनगंज उपकेन्द्र का घेराव किया और लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिजली कर्मियों ने पूरे क्षेत्र की सप्लाई बंद कर सब स्टेशन से नौ दो ग्यारह हो गए। हालांकि ढाई घंटे बाद अवर अभियंता के तुरंत लाइन ठीक कराने के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ। बताया गया कि हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन के ग्राम घुरेहटा में पिछले सप्ताह बिजली की लाइन पर एक महुआ की डाल गिर गई थी। जिससे बिजली का पोल टूट गया और एक घर में आग लग गई। इस दौरान बड़ी दुर्घटना होते- होते बची। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाइन दुरुस्त कराने के लिए लगातार हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र का चक्कर लगाना शुरू कर दिया। लेकिन एक सप्ताह बाद भी जब लाइन ठीक नहीं हुई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सब स्टेशन हैरिंग्टनगंज का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। दोपहर दो बजे शुरू हुआ धरना शाम करीब साढ़े चार बजे तक चला। जिसके बाद हैरिंग्टनगंज सब स्टेशन के जेई रवि सिंह ने जब तुरंत लाइन ठीक कराने का आश्वासन दिया तो धरना खत्म हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों द्वारा पोल और हाइड्रा (पोल गाड़ने वाली मशीन) की व्यवस्था की है, फिर विभागीय कर्मचारी लाइन ठीक करने को तैयार नहीं हुए। किसानों का आरोप है कि बिजली सप्लाई बाधित होने से धान की फसल चौपट हो रही है। धरने में मुख्य रूप से विकास सिंह, राम रसायन, रामअवतार, जयपाल मौर्य, रोहित, काली दीन, सुशील, राहुल यादव , मुख्तार अली, इरफान अली ,गुड्डू, गया प्रसाद, रिंकू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।