Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) पानी संस्थान के द्वारा मवई ब्लाक सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे मवई ब्लाक के 5 गांवों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का जिम्मा पानी संस्था ने उठाया है।संस्था द्वारा प्रोजेक्ट लांच किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रुप में खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक व सीएचसी प्रभारी डॉ0 रवि कांत वर्मा मौजूद रहे।पानी संस्थान के ब्लॉक समन्वयक प्रशांत शुक्ला ने मौजूद लोगों को कोविड-19 से संबंधित जानकारी दी और उससे बचाव के उपाय बताएं।पानी संस्थान के ब्लॉक समन्वयक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आउटरीच प्रोग्राम और कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं लाइवलीहुड रिहैबिलिटेशन के अंतर्गत पानी संस्थान द्वारा अपने सहयोगी संस्था ओरेकल कॉरपोरेट्स सिटीजनशिप इंडिया के सहयोग से स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर सीएचसी मवई क्षेत्र के गांवों में सौ पर्सेंट कोविड-19 वैक्सिनेशन सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया है।अब संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले 5 गांव में सौ पर्सेंट टीकाकरण का निर्णय बैठक के दौरान लिया है।बीडीओ मवई मोनिका पाठक और चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवई डॉ0 रविकांत वर्मा ने पानी संस्थान के कार्यों की सराहना किया।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सरिता सचान,बीपीएम अशोक आशुतोष सिंह,बीसीपीएम विनोद सिंह तथा पानी संस्थान के ब्लॉक समन्वयक प्रशांत शुक्ला,राघवेंद्र सिंह और सहयोगी विपिन सिंह तथा डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर अजय सिंह और समस्त और स्टाफ नर्स मौजूद रहे।