प्रेरणा स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी: सीखने, खोजने और बनाने का सफर

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रेरणा स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी: सीखने, खोजने और बनाने का सफर

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ: प्रेरणा गर्ल्स और बॉयज़ स्कूल में फरवरी का पूरा महीना विज्ञान सीखने और समझने को समर्पित रहा। इस दौरान छात्रों ने नई चीज़ें खोजी, रिसर्च की और STEM से जुड़े कई टॉपिक्स पर प्रैक्टिकल अनुभव हासिल किया। इस महीने की सीख को पूरा करने के लिए 25 फरवरी को स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी ‘STEM Spectacle’ का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने 70 से ज्यादा इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पेश किए, जो पर्यावरण संरक्षण, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और मज़ेदार विज्ञान प्रयोगों पर आधारित थे। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने मेहनत से ऐसे मॉडल और प्रोजेक्ट बनाए, जो असली ज़िंदगी की समस्याओं का हल निकाल सकते हैं।

डॉ. उर्वशी साहनी ने कहा, “प्रेरणा में हम विज्ञान को सिर्फ़ पढ़ाने तक सीमित नहीं रखते, बल्कि इसे रोचक और सभी के लिए आसान बनाते हैं, ताकि हमारी लड़कियां विज्ञान का इस्तेमाल सोचने, बनाने और आगे बढ़ने के लिए कर सकें। भले ही STEM शिक्षा में काफ़ी सुधार हुआ है, लेकिन भारत में STEM क्षेत्र में सिर्फ़ 27% महिलाएं काम कर रही हैं, और वैज्ञानिकों में इनकी संख्या सिर्फ़ 19% है। महिलाओं को कई बार खुले और छुपे हुए भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जो उनके लिए एक बड़ी रुकावट बनता है। हमें इस अंतर को ख़त्म करने की ज़रूरत है।”

प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल, राखी पंजवानी, ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “यह प्रदर्शनी हमारे छात्रों के लिए अपनी रचनात्मकता और समस्या सुलझाने की क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच है। हमें उम्मीद है कि इससे छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुचि बढ़ेगी।”

इस पहल के तहत, छात्रों ने एक पैथोलॉजी लैब का दौरा किया, जहां उन्होंने सीखा कि ब्लड टेस्ट कैसे होते हैं, ब्लड ग्रुप कैसे पहचाना जाता है, और ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर कैसे मापा जाता है। इस अनुभव ने उन्हें विज्ञान को असली ज़िंदगी से जोड़ने में मदद की। प्रदर्शनी में फेफड़ों की क्षमता मापने वाला उपकरण, सोलर-पावर डोरबेल और ऑटोमैटिक रोबोटिक कार जैसे कई इनोवेटिव मॉडल पेश किए गए। इसके अलावा, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, पानी से ऊर्जा बनाने के मॉडल और ब्लड व शुगर टेस्ट के उपकरण भी लोगों को काफ़ी पसंद आए, जो दिखाते हैं कि ये इनोवेशन हमारे रोज़मर्रा के जीवन में कितने काम आ सकते हैं।

छात्रों की रचनात्मकता और समस्या सुलझाने की क्षमता को देखते हुए, यह इवेंट सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *