Getting your Trinity Audio player ready...
|
न नरम न गरम , कानून से चलते हैं – मुख्यमंत्री फडणवीस
बिपिन गुप्ता/महाराष्ट्र
मुंबई, महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र बुधवार 26 मार्च को समाप्त हो गया। यह 3 मार्च को शुरू हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संयुक्त पत्रकार परिषद को सम्बोधित किया। जब उनसे पूछा गया कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या के मामले में आरोपी वाल्मीकि कराड जेल के अंदर बंद है उसका आका कौन है आपको पता है। आपने धनंजय मुंडे का मंत्री पद से इस्तीफा लिया क्या उन्हें देशमुख मामले में सह आरोपी करेंगे। आप राज्य में निवेश लाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं फिर हफ्ताखोरों के प्रति इतने नरम क्यों रहते हैं ? जिस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने जवाब दिया कि न नरम न गरम हम कानून से चलते हैं। जो कानून है वह करेंगें। विधान सभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने जो भाषण किया वह बहुत उत्कृठ है इसको विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा छपवाकर वितरित किये जाने के विपक्ष की मांग पर उन्होंने कहा कि जब कोई भाषण बहुत अच्छा होता है तो ऐसा किया जाता है इस तरह की मांग हमने भी किसी और के भाषण पर कर चुके हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में संविधान पर चर्चा के अपने जवाब में कहा था कि राजा , रानी के पेट से पैदा नहीं होगा बल्कि मतों की पेटी से पैदा होगा यह संविधान के कारण संभव हुआ है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि संविधान खतरे में कहनेवाले संविधान पर सदन पर बोले ही नहीं। उन्होंने भाजपा-शिवसेना महायुति के चुनावी घोषणा पत्र को लागू करने के बारे में कहा की यह पांच साल के लिए है और हमने जो वादे किये हैं वह पूरा करेंगें। यह प्रिंटिंग मिस्टेक नहीं है। उन्होंने कहा सरकार में नो रीज़न ऑन द स्पॉट डिसिजन होता है। जिसने रीजन दिया जनता ने उसका सीजन खत्म कर दिया।